हमारे बारे में संक्षिप्त मे
आप सभी का स्वागत है सरल बिजनेस आयडियास (saralbusinessideas.com) पर जो कि इस वेबसाईट का लक्ष्य है नये नये उद्यमी और व्यावसायिको को नये नये व्यवसाय से अवगत कराना और वो भी सरल से सरल भाषा में.
हमने देखा की व्यवसाय से जुडी सभी तरह की जानकारी इंग्लिश भाषा में लिखी हुई पायी जाती है ऐसे में हमने हमारी तरफ से एक छोटासा प्रयास करणे कि कोशिश की है शुरू से ही saralbusinessideas.com में हम चाहते हैं की मौजुदा सभी कठिन व्यवसाय से जुडे विषयों को कैसे सरल और सुलभ तरीके से उपस्थित किया जाये, जिसे कोई भी आम इंसान आसानी से समझ सके.
यह वेबसाइट नये नये बिज़नस आईडिया, बिज़नस सक्सेस स्टोरीज और विभिन्न प्रकार के बिज़नस मॉडेल कैसें काम करते है उसपर आधारित और जानकारी पूर्वक एक ब्लॉग हैं
हम उद्यमिता के क्षेत्र में आने वाले नये उद्यमीयो की मदद करते हैं. इस ब्लॉग का मुख्य उद्देश्य व्यापार और उद्योग के उचित और सही मापदंडो को सरल तरीके के साथ साझा करना हैं, ताकि वे अपने व्यापार या उद्योग को ठीक से समझ सके और कम से कम जोखिम में अपना व्यापार कर लाभ कमा सके. इस ब्लॉग का यह भी उद्देश्य हैं कि वो लोगो तक नये – नये व्यवसाय के बारे में जानकारी सरल शब्दो में पहुंचाई जा सके.
बिज़नस आइडिया के अंतर्गत हमारी साइट उन सभी बिन्दुओं सरल तरीके से साझा करती हैं, जिससे नए व्यवसायी, उद्यमी को बिज़नस से संबंधी पूरा और सविस्तर ज्ञान मिल जाये.
इसी के साथ हम अपने वाचक वर्गो को सफल व्यवसाय या सफल व्यक्ती के बारे में भी लिखते है जिससे वाचक वर्गोमे भी व्यवसाय को कैसे नियंत्रित करें क्या करें और क्या ना करें इसपर भी वाचक वर्गो को जानकारी देते है
इस प्रकार हमारे आर्टिक्ल में निम्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं को कवर किया जाता हैं
- व्यवसाय संबधी लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन संबंधी प्रक्रिया
- आवश्यक ज्ञान अथवा कौशल जो कि व्यवसाय के लिए जरूरी हैं.
- व्यवसाय में लगने वाली हर एक जरूरत की जानकारी जैसे – मशीन कहाँ से ले? कितनी कीमत होगी? व्यापार के लिए आवश्यक स्थान क्या हो सकता हैं ? इस तरह की सभी जानकारी.
- व्यवसाय में होने वाला निवेश (Investments In Business)
- व्यवसाय से जुड़े लाभ अर्थात कमाई (Profits In Business)
- व्यवसाय से जुड़े जोखिम (Risk In Business)
- अच्छा प्रोजेक्ट रिपोर्ट कैसे बनाये (How To Prepare Project Report)
- मार्केटिंग आइडियाज़ (Marketing Ideas)
- सक्सेस स्टोरीज (Success Stories)
- विभिन्न प्रकार के बिज़नस मॉडेल (Business Model)
- फ्रेंचायजी बिज़नस आईडिया (Franchisee Business Ideas)
- पर्सनल फायनान्स (Personal Finance)
बिज़नस आइडिया के अलावा साइट पर उद्योगों पर मिलने वाले लोन, सब्सिडी, एमएसएमई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन, मार्केटिंग के तरीके एवं आयकर टॅक्स और जीएसटी टॅक्स से जुड़ी जानकारी भी पाठको पर पहुंचाई जाती हैं ।
Saral Business Ideas की सबसे ख़ास बात यह है की यहाँ पर स्तिथ सभी articles आपको well researched और detailed के साथ मिलेंगे. इससे होता ये है की आपको कहीं दूसरी जगह जाने की कोई भी जरुरत नहीं पड़ती है. वहीँ आप अपने सवाल भी comments में पूछ कर उनका सही जवाब प्राप्त कर सकते हैं.
यहाँ इस website पर आपको Business के दुनिया की संपूर्ण जानकारी भी मिलती रहती है. वहीँ हम समय समय पर उन articles को update भी करते रहते हैं जिससे की हमारे द्वारा लिखी गयी कोई भी content Outdated न हो जाये. वहीँ हमारे पास एक बहुत ही बेहतरीन टीम है content writers और experts की जो की हमेशा quality content तैयार करने में लगे होते हैं जिससे की यूजर को एक बहतरीन user experience प्रदान करें.
हम एक ऐसी experts की team हैं जो की दिल से चाहते हैं की लोगों की मदद करें!
आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद् यहाँ SaralBusinessIdeas पर आने के लिए, हम उम्मीद करते हैं आपको ये site पसदं आ रही है!